सलमान खान लास्ट हियरिंग में खुद प्रेजेंट होने से छूट मिलने के कारण खुद तो कोर्ट नहीं आये थे. पर ये केस उनके लिए बड़ी प्राब्लम बना हुआ है. आज उनकी हियरिंग पर कोर्ट ने उनको थोड़ा और रिलैक्सेशन देते हुए हियरिंग 5 सितंबर तक टाल दी है. इस केस को अब नए मजिस्ट्रेट देख रहे हैं. वैसे हियरिंग के टाइम प्रेजेंट होने के रिलीफ के बावजूद सलमान को कोई फायदा नहीं हुआ है क्योंकि वो फिल्म किक की शूटिंग फॉरेन में नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें मुबई में ही फिल्म का सेट लगा कर काम करना पड़ रहा है.

सलमान खान ने चार्जेज के अगेंस्ट अपने गिल्टी न होने की बात कही थी लेकिन मुंबई की सेशन्स कोर्ट ने डिसाइड किया कि उनके अगेंस्ट कपेबल होमीसाइड का केस ही चलेगा, इस मामले में गिल्टी प्रूव होने पर सलमान को 10 साल इम्प्रिजनमेंट की सजा हो सकती है. पहले सलमान खान पर इररिस्पांबसिबल तरीके से ड्राइविंग करते हुए जान लेने के चार्जेज में केस चल रहा था, जिसमें गिल्टी प्रूव होने पर उन्हें दो साल की मैक्सिमम पनिश्मेंट होने के चांसेज थे. लेकिन एक मजिस्ट्रेंट कोर्ट ने इस मामले को कपेबल होमीसाइड के सीरियस मामले में कंवर्ट कर दिया.

सलमान खान पर चार्ज है कि 11 साल पहले 2002 के सितंबर मंथ में एक टोयोटा लैंडक्रूसर कार से उन्होंने  मुंबई के बांद्रा एरिया में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को कुचल दिया, जिनमें से एक की डेथ हो गई, और चार इंजर्ड हो गए. वैसे सलमान खान का कंट्रोवर्सीज से गहरा कनेक्शन है. उन पर जोधपुर राजस्थान में ब्लैक बग की रेयर स्पीज का शिकार करने का केस भी चल रहा है. इस केस में वो दो बार जेल जा चुके हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk