-1.43 लाख डिफॉल्टर्स से बिल वसूलने में नाकाम, बिलिंग बन्द की

-1000, 500 के पुराने नोट बिल में जमा होने पर नहीं मिली कुछ खास सफलता

- इतनी रकम में पूरे शहर की बिजली व्यवस्था हो जाए दुरुस्त, खत्म हो जाएं फॉल्ट

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र

यन्हृक्कक्त्र: इम्प्लाइज की लापरवाही और मिलीभगत से केस्को को जबरदस्त करंट लगा है। उसके करोड़ों रुपए डूब चुके हैं। बकाया वसूलने में नाकाम केस्को ने करीब 1.43 लाख डिफॉल्टर्स के इलेक्ट्रिसिटी बिल बनाने बन्द (स्टॉप बिलिंग) कर दिए है। पुराने 1000, 500 रुपए के नोट चलने के बावजूद डिफॉल्टर्स से बकाया जमा कराने में केस्को को कुछ खास सफलता नहीं मिली। ये जरूर है कि बकाया बिल वसूली के लिए आरसी जारी करने सहित अन्य कानूनी कार्रवाई कर रहा है। इसमें उसे कितनी सफलता मिल रही है? उसका पूरी जानकारी तो आने वाले समय में ही मिलेगी।

143609 की बिलिंग बन्द की गई

केस्को ने अभी तक 1,43,609 डिफॉल्टर्स के बिल बनाने बन्द (स्टॉप बिलिंग)कर दिए हैं। इन पर 1200 करोड़ रुपए से अधिक बिजली के बिल के रूप में बकाया है। सबसे अधिक स्टॉप बिलिंग 22992 फूलबाग डिवीजन के कन्ज्यूमर्स की गई हैं। इनमें फूलबाग, दालमंडी, खासबाजार, सरसैयाघाट, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, एक्सप्रेस रोड, घंटाघर आदि सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों के डिफॉल्टर्स हैं। इसी तरह स्टॉप बिलिंग के मामले में दूसरे व तीसरे नम्बर पर क्रमश: बिजलीघर परेड व जरीबचौकी डिवीजन हैं, जिसमें क्रमश: 21156 व 16555 डिफॉल्टर्स की बिलिंग बन्द की जा चुकी है।

फिर भी नहीं काटे कनेक्शन

केस्को इम्प्लाइज ने लंबे-लंबे समय तक इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इम्प्लाइज की मेहरबानी और मिलीभगत से इलेक्ट्रिसिटी बिल सैकड़ों रुपए से हजारों में और फिर लाखों रुपए में पहुंच गया। इसके बावजूद मीटर, केबिल उखाड़ना तो दूर कनेक्शन तक नहीं काटे गए। इनमें बहुत से बकाएदार तो मकान तक बेंचकर जा चुके हैं। इनमें किराएदार, दुकानदार और फैक्ट्री मालिक भी शामिल हैं।

हर डिवीजन का वही हाल

ऐसा केवल फूलबाग, बिजलीघर या जरीबचौकी डिवीजन में नहीं हुआ। बल्कि लापरवाही ज्यादातर डिवीजन में बरती गई है। बकाया बढ़कर 1200 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है। बकाया वसूलने में सफलता न मिलती देख केस्को अफसरों ने बिलिंग स्टॉप करने में ही भलाई। जिससे कि आगे और बकाया न बढ़ सके। ज्यादातर के कनेक्शन काटने, मीटर व केबिल उखाड़ दिए हैं।

डिवीजन-- स्टॉप बिलिंग केस

फूलबाग-- 22992

बिजलीघर परेड-21156

जरीबचौकी- 16555

आलूमंडी-- 14235

किदवई नगर- 11500

गोविन्द नगर- 8820

गुमटी-- 7003

हैरिसगंज- 6857

नवाबगंज-- 6759

सर्वोदय नगर- 6175

रतनपुर- 4523

जाजमऊ- 4355

विकास नगर- 3174

कल्याणपुर- 3064

देहली सुजानपुर- 2960

दादा नगर -- 1393

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा- 1062

नौबस्ता- 1026

टोटल-- 143609