-32 टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में पकड़ी पॉलीथीन और थर्माकोल के प्रोडक्ट, 2.12 लाख रुपए का जुर्माना

kanpur@inext.co.in

KANPUR: पॉलिथीन के खिलाफ छेड़े गए अभियान के दूसरे दिन भी 32 टीमें सक्रिय रहीं. विभिन्न इलाकों में छापेमारी के दौरान कुल 1.90 कुंतल पॉलिथीन के साथ 2.12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया. सबसे ज्यादा पॉलिथीन जोन-3 में पकड़ी गई, जहां 98 किलो से भी ज्यादा पॉलिथीन जब्त कर 63,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया. साकेत नगर स्थित वीमार्ट से 25 किलो और 25,000 रुपए, लुधियाना होजरी से 65 किलो और 25,000 रुपए और डीएस ओसवाल से 3 किलो पॉलिथीन और 10,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

व्यापारियों से टकराव

कलक्टर गंज में टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, एक दुकान से नॉनवीवेन कैरी बैग को टीम ने पकड़ा जबकि व्यापारियों को कहना था कि यह बैन नहीं है. सहमति न बनने पर कैरी बैग को जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा जोन-6 में जोनल अधिकारी पुष्पा राठौर ने एक दुकान से बड़ी मात्रा में थर्माकोल से बने गिलास, प्लेट और चम्मचों को पकड़ा. पूरा माल जब्त कर लिया गया है. गोल चौराहे से 9 नंबर क्रॉसिंग के बीच चले अभियान के दौरान 40 किलो पॉलिथीन के साथ 45,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.