मथुरा (एएनआई)। उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया है। यूपी के मथुरा में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम होने से एक बस एक अन्य वाहन से टकरा गई है। इससे घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।


लगभग 12 लोग घायल हो गए
हादसे को लेकर एएसपी ग्रामीण, श्रीश चंद्र ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए। दुर्घटना का शिकार हुई बस नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, अमरूद से भरी एक वैन बस में घुसने के बाद पलट गई। वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थाना बलदेव क्षेत्र के 135-136 माइल स्टोन के बीच हुआ है।

National News inextlive from India News Desk