DEHRADUN: ऋषिकेश में एक फैशन डिजाइ¨नग इंस्टीट्यूट में मैनेजर के पद पर कार्यरत एक महिला को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला संस्थान के एक पूर्व स्टूडेंट के साथ स्कूटी पर कहीं जा रही थी। दुर्घटना में युवक को भी चोटें आयी हैं, जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सुमन विहार बापूनगर गली नं। चार निवासी अंजली शर्मा (30 वर्ष) पत्नी वैभव शर्मा गीता नगर आईडीपीएल स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में सेंटर मैनेजर के पद कार्यरत थी। फ्राइडे को संस्थान से छुट्टी के बाद वह किसी काम से ऋषिकेश आई थी। ऋषिकेश बाजार से वह अपने संस्थान के पूर्व स्टूडेंट राजन कुमार के साथ स्कूटी पर कहीं जा रही थी। शाम करीब पौने पांच बजे वह इंद्रमणी बडोनी चौक पर देहरादून के लिए बने बस स्टॉप के पास स्कूटी पर ही खड़े थे। इस दौरान बाईपास मार्ग की ओर से देहरादून मार्ग की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर पीछे बैठी अंजली शर्मा छिटककर डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गई और बेलगाम डंपर उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अंजली शर्मा व स्कूटी चालक राजन कुमार (22 वर्ष) पुत्र नरेश कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां अंजली शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राजन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।