- 20 फरवरी को साथियों के साथ दिल्ली से मसूरी आए थे घूमने

- संडे की शाम धनोल्टी से दिल्ली वापसी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

देहरादून, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के चालक कपिल देव की संडे शाम को अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। मसूरी से दिल्ली वापसी के दौरान अचानक रास्ते में तबियत बिगड़ जाने से उन्हें राजपुर रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के बॉडी को परिजनों को सौंप दिया।

वापसी के दौरान बिगड़ी तबियत

पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी कपिल देव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के चालक थे। वह अपनी फैमिली व स्टाफ के प्रह्लाद सिंह के साथ 20 फरवरी को दिल्ली से मसूरी घूमने के लिए आए थे। मसूरी में घूमने-फिरने के बाद वह धनोल्टी चले गए। संडे की शाम वह धनोल्टी से लौट रहे थे। मसूरी से वापसी के दौरान उन्हें हाइवे पर अचानक उल्टियां होने लगीं। तबियत ज्यादा बिगड़ने के साथ उन्हें सांस लेने में दिक्कतें भी होने लगी। आनन-फानन में फैमिली मेंबर्स ने उन्हें नजदीकी मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया। उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।