कोच्चि (एएनआई)। केलर में एक बार फिर निपाह वायरस का संक्रमण फैलने लगा है। यहां पर अस्पताल में भर्ती कराए गए सात मरीजों में से एक की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव और अन्य छह की निगेटिव आई है। वहीं निपाह को रोकने के लिए केरल सरकार अलर्ट हो गई है। यहां स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने गुरुवार को कहा कि 7 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे। इनमें एक में इसकी पुष्टि हुई है। हालांकि बाकी किसी मरीज को अभी छुट्टी नहीं दी गई है।  

सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया

वहीं केरल में अब दो और लोगों के निपाह वायरस से संक्रमित होने की भी संभावना है। ये तेज बुखार से पीड़ित हैं। इनका इलाज त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनके सैंपल को जांच करने के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि 4 जून को केरल में 23 साल के युवक के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। पिछले साल केरल में निपाह वायरस ने करीब 17 लोगों को जान ले ली थी।

मंडरा रहा है निपाह का खतरा

ऐसे में फैलता है निपाह और जानें लक्षण

निपाह वायरस जानवरों से मनुष्यों में आता है। इसके बाद यह लोगों से संपर्क के माध्यम से फैलता है। यह स्वांस से जुड़ी बीमारी होती है। इसके लक्षणों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, चक्कर आना और मतली शामिल है। मरीज कोमा में भी चला जाता है। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने था कि निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जांच आदि के लिए डॉक्टरों की एक टीम को केरल रवाना कर दी गई है।

National News inextlive from India News Desk