गत एक माह में केसेस की सुनवाई कर एडीएम सिटी ने ठोंका जुर्माना

Meerut। जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। गत एक माह में एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी ने मेरठ जनपद के 10 मिलावटखोरों पर 2.50 लाख रुपए तक का जुर्माना ठोंका है। एडीएम सिटी ने बताया कि एक-दो दिन में मिलावटखोरों, घटतौली करने वालों के खिलाफ विभिन्न विभागों के साथ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

एफडीए ने दर्ज कराया था मुकदमा

गत दिनों मिलावटी दूध, बिना रजिस्ट्रेशन मीट का कारोबार करने वाले, मिलावट सामान बेचने वालों के खिलाफ लिए गए सैंपल में पुष्टि के बाद खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग ने एडीएम सिटी न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था। लंबे समय से चल रहे इन मुकदमों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एडीएम सिटी ने जुर्माना ठोंका है। इनमें से ज्यादातर मिलावटी दूध और अवैध मीट की बिक्री कर रहे थे। छापेमारी के दौरान एफडीए ने इन्हें धरदबोचा और फोरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि के बाद एडीएम सिटी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।