ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

क्या कूल हैं हम 3: साल के पहले महीने ही रिलीज हुई एडल्ट कॉमेडी 'क्या कूल हैं हम' के तीसरे स्टालमेंट का बजट था करीब 28 करोड़ रूपये का, और फिल्म बमुश्किल 27 करोड़ कमा सकी। थके हुए जोक्स और बेसिर पैर डबल मीनिंग डायलॉग फिल्म पर भारी पड़े और साल की शुरूआत हंसते हुए नहीं खीजते हुए हुई।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

मस्तीजादे: क्या कुल हैं हम 3 के तुरंत बाद एक और एडल्ट कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई 'मस्तीजादे'। बावजूद इसके कि इसमें सनी लियोन अपने गरमा गरम जलवों  के साथ मौजूद थीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही और 38 करोड़ कमा कर बस किसी तरह अपनी 30 करोड़ की लागत निकाल पायी।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

घायल वंस अगेन: साल के दूसरे महीने में रिलीज हुई 'घायल वंस अगेन' जो 1990 में आयी सनी देयोल की सुपर हिट फिल्म 'घायल' का सीक्वल बता कर रिलीज की गयी थी। लेकिन सनी के डायलॉग और एक्शन के बावजूद फिल्म कामयाब नहीं हो सकी। अपनी भटकी हुई कमजोर कहानी के चलते 40 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म कुल 36 करोड़ ही कमा पायी।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

फितूर: 60 करोड़ के बजट सेबनी कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'फितूर' का फितूर दर्शकों के सिर नहीं चड़ा और कुल 19 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म बिगेस्ट फ्लॉप साबित हुई।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

जय गंगाजल: मार्च के महीने में रिलीज हुई 'जय गंगाजल' बावजूद प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी के कोई कमाल नहीं कर सकी। प्रियंका की पिछली रिलीज बाजीरॉव मस्तानी की सुपर सक्सेज और उनकी अंतरराष्ट्रीय पाप्युलैरिटी फिल्म का कोई भला नहीं कर पायी और 30 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म 32 करोड़ कमा कर फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गयी।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

रॉकी हैंडसम: जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'रॉकी हैंडसम' बावजूद हिट कोरियन फिल्म ‘The Man From Nowhere’ का रीमेक होने के हैंडसम कमाई करने में कामयाब नहीं हुई। कमजोर र्निदेशन और उलझी हुई कहानी के कारण अच्छी ओपनिंग के बाद करीब 42 करोड़ बजट की ये फिल्म 25 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गयी।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

फैन: शाहरुख खान के डबल रोल और उनकी र्स्माट मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के बावजूद 105 करोड़ की 'फैन' दर्शकों को अपना फैन नहीं बना सकी और हांफते हुए 84 करोड़ कमाने के बाद बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गयी।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

अजहर: बड़े जोर शोर के साथ इमरान हाशमी, प्राची देसाई और नरगिस फाखरी के साथ कंट्रोवर्शियल फॉरमर इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन की लाइफ पर फिल्म 'अजहर' बनायी गयी। फिल्म का टी20 वर्ल्ड कम के दौरान लॉन्च किया गया। इसके बावजूद दर्शकों ने इसमें कोई खास रुचि नहीं ली और 38 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 30 करोड़ कमा सकी।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

सरबजीत: ऐश्वर्या रॉय और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'सरबजीत' एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। पाकिस्तान में कैद भारतीय शख्स सरबजीत की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में हिट कराने वाले सारे कंटेट थे, इमोशंस की भरमार, देशभक्ति का तड़का और ऐश्वर्या की खूबसूरती पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा और दम तोड़ दिया। 30 करोड़ में बनी ये फिल्म 28 करोड़ तक भी हांफती हुई पहुंची।

ये हैं बॉलीवुड की 2016 में अब तक की टॉप टेन फ्लॉप फिल्‍में

तीन: पीकू की कामयाबी के बाद महानायक अमिताभ बच्चन, अपने दम पर कहानी का इतिहास रचने वाली विद्या बालन और अपने दमदार अभिनय और 'बजरंगी भाईजान' की कामयाबी के हिस्सेदार नवाजुद्दीन सिद्दकी की मौजूदगी और साथ में थ्रिलर स्टोरी पर इसके बावजूद 'तीन' के रिलीज के तीन दिनों में ही उसका भविष्य पता चल गया।  28 करोड़ में बनी ये फिल्म 19 करोड़ भी बमुश्किल कमा पायी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk