1. मैं मेरी पत्नी और वो (2005)
इस फिल्म में राजपाल यादव ने आदर्शवादी पती का रोल किया है। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने उनकी पत्नी के रोल में नजर आइ है। जब पत्नी लंबी हो तो पति को कितनी असुरक्षा और जलन महसूस होती है। और वह कितना कुछ कर बैठता है अपनी बीवी की बराबरी में आने के लिए।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

2. ओम शांति ओम (2007)
यह दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म थी। प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने दीपिका की लंबाई पर चर्चा की थी। उनकी हाइट 5.9 फुट होने के कारण शाहरुख को स्टूल पर खड़ा रहकर रोमांटिक सीन करना पड़ा। आगे चेन्नई एक्सप्रेस (2013) और हैप्पी न्यू ईयर (2014) में भी यही जोड़ी थी।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

3. बदमाश कंपनी (2010)
शाहिद कपूर फिल्मों के चॉकलेट बॉय कहलाते हैं। मगर अनुष्का शर्मा की 5.9 फुट हाइट के सामने वह छोटे पड़ गए। फिल्म में शाहिद को लंबा दिखाने के लिए हेयरस्टाइल में बदलाव किया गया। और जोड़ी को फिट बनाने के लिए कई एडिटिंग की गई।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

4. कॉकटेल (2012)
डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण फिल्मी दुनिया की सबसे लंबी अदाकाराओं में से है। उनकी जोड़ी जब 5.7 फुट के सैफ अली खान के साथ बनाई गई। तो निर्देशकों को काफी मेहनत करनी पड़ी। सैफ तीनों सितारों में सबसे छोटे हैं। उनको लंबा दिखाने के लिए एक्ट्रेसेज को फ्लैट जूते पहनाए गए।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

5. जब तक है जान (2012)
कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा दोनो ही मॉडलिंग बैकग्राउंड से हैं। उनकी हाइट 5.8 फुट के नीचें है। यहां भी शाहरुख खान दोनों अदाकाराओं से छोटे दिखे हैं। उनके साथ सीन करने के लिए उन्हे कस्टम मेड जूते पहनने पड़े।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

6. गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 (2012)
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और हुमा कुरैशी की हाइट में ज्यादा अंतर नहीं। नवाज़ुद्दीन 5.6 फुट के है। वही हुमा उनसे एक इंच लंबी हैं। मगर इस जोड़ी का यह अंतर फिल्म के लहजे के साथ खूब फबा।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

7. धूम 3 (2013)
आमिर खान इंडस्ट्री के कम हाइट वाले एक्टर्स में से है। उन्हें कटरीना जैसी लंबी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने का अब बहुत तजुर्बा हो चुका है। एक्स्ट्रा इनसोल और ऊंची हील के जूते पहनने में वह माहिर हो गए है। कई बार गानों के दौरान बह छोटे दिखें है।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

8. रांझणा (2013)
सोनम कपूर अपनी 5.8 फुट की ऊंचाई के चलते लगभग सभी एक्टर्स से लंबी लगती हैं। इस फिल्म में कुछ कैमरा ट्रिक्स से धनुष को उनके बराबर दिखाया गया है। सोनम को कैमरा से दूर खड़ा करना एवं लो एंगल शाट लेना ही निर्देशक की कलाकारी है।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

9. मैं तेरा हीरो (2014)
नर्गिस फ़ख़री ने अपना मॉडलिंग करियर छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू किया। वह इलियाना डिक्रूज और वरूण ध्ावन से काफी लंबी नजर आईं हैं। फिल्म की शैली कॉमेडी होने के कारण ठीक-ठाक कमाई हो गई।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

10. प्रेम रतन धन पायो (2015)
इस पूरी फिल्म में सोनम कपूर लंबी नजर आईं हैं। मगर उन्होंने इसे छिपाने के लिए कुछ नहीं किया। सोनम को रॉयल लुक देने के लिए हील भी पहननी पड़ी और हेयरस्टाइल भी चेंज किया गया। लेकिन सलमान ने इसमें कोइ आपत्ति नहीं जताई।

10 बालीवुड फिल्‍में जिनमें हीरोइनें हीरो से लंबी,फिल्‍ममेकर्स को करने पड़े ये जुगाड़

Story By: Priya Barasia

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk