दिल्‍ली से लेह वाया मनाली
देश की राजधानी दिल्‍ली की भीड़भाड़ से निकलकर हिमालय की सुदूर शांत खूबसूरत वादियों तक का यह सफर बाइक के दो पहियों पर आपको रिलैक्‍स से भर देगा। इस मोटरबाइक ट्रिप का सबसे मजेदार मोड़ तो मिलेगा जब आपकी सवारी पहुंचेगी मनाली। इसके बाद से यह ट्रिप माउंटेन बाइकिंग टूर में बदल जाएगा। यहां से लेह तक का जर्नी कुछ कठिन लेकिन मजेदार है, जो बाइक सवारों में नई एनर्जी ले आती है। इस रोड ट्रिप पर बाइक से चलने का एक खास मजा यह है कि आप यहां के खूबसूरत और खुले खुले नजारों के साथ साथ यहां के लोगों को नजदीक से महसूस कर पाते हैं।

दिल्‍ली से लेह वाया मनाली

बीचेस ऑन बाइक
गोवा के भीगे भीगे बीचेस पर मोटरबाइक से गुजरने का अनुभव अपने आप में अनोखा है। आमतौर पर ज्‍यादातर टूरिस्‍ट गोवा के खास खास बीचेस तक ही जा पाते हैं, लेकिन आपकी मोटरसाइकिल आपको हर उस खूबसूरत बीच तक पहुंचा देगी, जहां आप जाना चाहेंगे। यही तो असली मजा है मोटरबाइक पर गोवा घूमने का। दिन की रोशनी से लेकर शाम के अंधेरे में खूबसरत बीचेस पर जहां तक मर्जी हो जा पाना, केवल आपके बस में होगा। तो फिर देर किस बात की।

बीचेस ऑन बाइक

केरल और मोटरबाइक पर हॉलीडे
केरल को भगवान का अपना घर कहा जाता है। केरल में मोटरबाइक पर हॉलीडे स्‍पेंड करने की शुरूआत होगी कोचीन से। यहां पर खूबसूरत बीचेस, दिल में समा जाने वाली हरियाली और समंदर में आपका इंतजार करते लाइट हाउस सभी कुछ है। केरल की इस रोड ट्रिप में चाय के बागानों के बीच रबड़ के चमचमाते पेड़ों की कतारों के साथ आप यहां की वाइल्‍ड लाइफ को नजदीक से महसूस कर पाएंगे। केरल में मुन्‍नार से लेकर, नीलगिरी की पहाड़ियों  और ऊटी में प्रकृति ने जो सजावट की है उसे आप कार में बैठकर बिल्‍कुल भी महसूस नहीं कर सकते। तो फिर जब भी आपको कम या ज्‍यादा फ्री टाइम मिले तो अपनी मोटरबाइक को करिए रेडी और निकल पड़िए केरल की खूबसूरती को अपनी दिल में बसाने।

केरल और मोटरबाइक पर हॉलीडे

लेह से खारदुंगला
दुनिया में किसी पर्वतारोही के लिए जो कद मांउट एवरेस्‍ट का है, किसी मोटरसाइकिलिस्‍ट के लिए वही दर्जा खारदुंगला का है। दुनिया भर से लोग खारदुंगला बाइक पर ही आते हैं। 18,380 फीट की ऊँचाई पर मौजूद खारदुंगला दुनिया की सबसे ऊँची मोटरेबल रोड है। सर्दियों के पीक सीजन में रोड पर जबरदस्‍त बर्फ के कारण यहां पहुंचना बहुत ही मुश्‍किल होगा लेकिन बाकी सीजन में यहां पहुंचने के बाद आपकी फीलिंग माउंट एवरेस्‍ट जीतने से कम भी नहीं होगी।

लेह से खारदुंगला

दार्जलिंग से सिलीगुड़ी
दार्जलिंग में चाय के बागानों के बीच से कार में बैठकर सर्र से गुजर जाना क्‍या वाकई सुखद अनुभव है? नहीं जनाब आप इसी सीन को मोटरबाइक पर इमेजिन करके तो देखिए। इस ट्रिप में आप जाएंगे दार्जलिंग से सिलीगुड़ी। हरे भरे पहाड़ों और बागानों के बीच के संकरे रास्‍तों पर धीरे धीरे बाइक को दौडा़इये। सबकुछ भुला देने वाले इस माहौल में भले ही आप अपना रास्‍ता भूल जाएं, लेकिन कोई अजनबी रास्‍ता आपको कुछ न कुछ नया दे जाएगा। भले ही इन्‍हीं पहाड़ों में ट्वाय ट्रेन भी चलती है, लेकिन अपनी सवारी का मजा तो बाइक पर ही मिलेगा।

 दार्जलिंग से सिलीगुड़ी

बाइक पर अनंत की ओर
भारत के सुदूर दक्षिण में मौजूद धार्मिक नगरी रामेश्‍वरम आपके मोटरबाइक ट्रिप के लिए बहुत ही शानदार जगह है। पंबन ब्रिज से लेकर धनुषकोड़ी तक का छोटा सा सफर भी आपको समंदर की लहरों का वो अनंत अहसास कराता है कि आपको लगेगा कि यह सफर और लंबा क्‍यों नहीं है। इस रूट पर समुद्री हवाओं के झोंके अपनी बाइक पर ही महसूस कर पाएंगे आप। यह छोटा सा सफर आपको अंतहीन समंदर के बीचोबीच ले जाता महसूस होता है, जो अपने आप में निराला है।

बाइक पर अनंत की ओर

सिक्‍किम से दार्जलिंग

भारत में हिमालय की ईस्‍टर्न रेंज में मौजूद सिक्‍िकम अथाह ग्रीनरी और वाटरफाल्‍स से पूरी तरह से लबरेज है। मानसून के मौसम में तो सिक्‍िकम के कहने ही क्‍या। सिक्‍िकम की इन वादियों में आपकी प्‍यारी मोटरबाइक आपको यहां बार बार रुकने को कहेगी, क्‍योंकि यहां के बौद्ध मठों से लेकर यहां के खूबसूरत पक्षी और जानवर आपको एक फोटो क्‍लिक करने का इशारा जरूर करेंगे। अपने मोटरबाइक टूर में आप दार्जलिंग से सिक्‍किम तक का शानदार रूट ले सकते हैं और इस ट्रिप को पूरा करने में आपको करीब एक हफ्ता लगेगा।

सिक्‍किम से दार्जलिंग

दो पहियों पर नापेंगे हिमालय
यह रोड ट्रिप खासतौर पर एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ही है। आपकी दो महियों की सवारी जम्‍मू कश्‍मीर के लेह से कारगिल की पहाड़ियों तक का जानदार और खतरनाक सफर पूरा कर सकती है। यहां चारो ओर बर्फ से लदे विशालकाय पहाड़ और जबरदस्‍त ठंड आपके साथ साथ आपकी बाइक को भी कूल रखेगी। यह रोड ट्रिप सिर्फ आपको नहीं बल्‍िक दुनिया भर के एडवेंचर स्‍पोर्ट और बाइकिंग के शौकीनों को अपनी ओर खींचती है। मुश्‍किल रास्‍ते और ठंड इस माउंटेप ट्रिप पर आपका रास्‍ता रोक सकती है, लेकिन आप मत रुकना क्‍योंकि अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर आपको दुनिया जीतने जैसा एहसास जरूर होगा।

दो पहियों पर नापेंगे हिमालय

रेगिस्‍तान का तूफानी सफर
राजस्‍थान अपने भव्‍य और खूबसूरत किलों, रेगिस्‍तान और वाइल्‍डलाइफ नेशनल पार्क के लिए सबसे अधिक पॉपुलर है। राजस्‍थान की यह रोड ट्रिप अलवर से सवाई माधोपुर और आगे उदयपुर तक बेहतरीन अंदाज में पूरी की जा सकती है। अक्‍टूबर से लेकर मार्च तक यहां का टेम्‍प्रेचर कूल कूल रहता है। करीब 200 से 300 किलोमीटर की इस रोड ट्रिप में आप अपनी बाइक को चहां चाहे उस ओर मोड़ सकते हैं। अलवर के किलों से लेकर रणथम्‍भौर नेशनल पार्क तक शानदार सड़कें आपकी बाइक का इन्‍तजार कर रही होंगी।

 रेगिस्‍तान का तूफानी सफर

नापेंगे बाइक पर समंदर
यह अपनी तरह का अनोखी रोड ट्रिप होगी, जिसमें आप अपनी रामप्‍यारी बाइक से पूरा समंदर नाप सकते हैं। नहीं समझे? चेन्‍नई से पॉन्‍डिचेरी होते हुए त्रिवेंद्रम और कोचीन तक का सफर समंदर नापने जैसा ही है। इस रोड ट्रिप में समंदर आपकी बाइक का साथ कभी नही छोड़ेगा। इस ट्रिप पर आप जब जहां चाहें किसी भी अंजाने से बीच की ओर अपनी मोटरबाइक मोड़ सकते हैं। बाइक पर समंदर से जुड़ने का यह सफर आपको एक नई आजाद का एहसास करा जाएगा। तो कभी भी शहर के शोर और भीड़ से आपका मन ऊबे तो चल पड़िए समदंर से मिलने वो भी जरा करीब से।

नापेंगे बाइक पर समंदर



ये दस शानदार डेस्‍टीनेशन्‍स देखकर अगर आपका मन भी फिसला हो तो जानदार मोटरबाइक जीतकर शानदार सफर करने का मौका है आपके पास। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

आपके हाथों तक पहुंचने से पहले नए inext का सफर देखें इस वीडियो में



स्मार्ट, दमदार, तेज तर्रार inext का डिजिटल वर्जन देखने के लिए क्लिक करें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk