1. स्टीव और मार्क जुड़वा भाई हैं और इनका जन्म 2 जून 1965 को हुआ था। लेकिन आपको यहां बता दें कि मॉर्क को जूनियर वॉ भी कहा जाता है क्योंकि वह स्टीव से 4 मिनट बाद पैदा हुए थे।

2. क्रिकेट जगत में कई जुड़वा भाईयों को खेलते देखा गया है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले जुड़वा भाई वॉ ब्रदर्स ही थे।

वॉ ब्रदर्स : दुनिया में आए एक साथ,तो क्रिकेट भी छोड़ा साथ-साथ
3. 1990-91 में महान बल्लेबाज स्टीव वॉ को एशेज सीरीज से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि उनकी जगह जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया वो और कोई नहीं उनके जुड़वा भाई मॉर्क वॉ ही थे।

4. आपको यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि स्टीव और मॉर्क दोनों ने अपना आखिरी वनडे, फर्स्ट-क्लॉस क्रिकेट और लिस्ट-ए क्रिकेट साथ-साथ खेला था। यानी कि करियर के अंतिम मैचों में दोनों भाई एक साथ खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह गए।

वॉ ब्रदर्स : दुनिया में आए एक साथ,तो क्रिकेट भी छोड़ा साथ-साथ
5. अपने डेब्यू मैच में दोनों वॉ ब्रदर्स जीरो पर आउट हो गए थे।

6. फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में वॉ ब्रदर्स के नाम 5वें विकेट के लिए सबसे लंबी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड दर्ज है। इन दोनों भाईयों ने 404 मिनट खेलकर 464 रन की साझेदारी की थी।

7. द टाइम्स के क्रिकेट कॉलमनिस्ट साइमन बार्न्स ने 2003 में स्टीव वॉ को 'कोल्ड ब्लडेड साइंटिफिक लीडर' की संज्ञा दी थी।

8. विश्व कप क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले मार्क वॉ अकेले बल्लेबाज हैं।

9. सर्वाधिक टेस्ट मैच व वनडे साथ खेलने वाली जुड़वा भाईयों कीी जोड़ी़ का रिकॉर्ड स्टीव वॉ व मार्क वॉ के नाम है।

10. लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत का रिकॉर्ड बनाने वाली आस्ट्रेलिया टीम केे कप्तान 16 में से 15 मैचों में स्टीव वॉ थे।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk