प्रतापगढ़ में भीषण आग

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में कोतवाली बाबागंज के पास स्थित एक होटल में आज सुबह भयंकर आग लगने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कम से कम 22 लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबरें आ रही हैं। इस हादसे में मरने वालों में मुंशी गंज स्थित इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के तीन डाक्टर भी शामिल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शहर के मशहूर होटल गोयल रेसिडेंसी में 11 लोग ठहरे हुए थे। सुबह चार बजे होटल में आग लग गई और इस दौरान 10 लोगों ने दम तोड़ दिया और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से 10 को इलाज के लिए इलाहाबाद रेफर किया गया है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मृतकों में एक हिंदी समाचार पत्र के मार्केटिंग अपकंट्री हेड मनोज शर्मा भी शामिल हैं। वे यहां ठहरे हुए थे। आग की शुरुआत सुबह करीब चार बजे हुई । करीब पांच बजे होटल में ठहरे एक यात्री ने फायरब्रिगेड को फोन पर सूचना दी। आग की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है।

मुख्यमंत्री ने दिया मुआवजा

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों को 50000 रुपये का मुआवजा दिया जाना तय हुआ है। स्थानीय दमकल गाड़ियां अभी भी बचाव अभियान में लगी हुई हैं।

National News inextlive from India News Desk