मुरादाबाद (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। पुलिस ने कहा यह हादसा सुबह करीब 8:10 बजे बिलारी से मुरादाबाद जा रही एक निजी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर से हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दस लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथा आसपास के लोग भी राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंच गए।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।

सीएम ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये आर्थिक मदद का किया ऐलान
इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुरादाबाद ने कहा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में तीन वाहन आपस में टकराए हैं। मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को मुफ्त चिकित्सा प्रदान करने का निर्देश दिया है।

National News inextlive from India News Desk