लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मिर्जापुर गांव के पास घाघरा नदी में बुधवार को कई लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। घटना को देखने वाले एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, घाघरा नदी में एक नाव के पलटने से 10 लोग लापता हो गए। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घाघरा नदी के तेज बहाव में यह नाव पलटी है।

सीएम ने पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य जारी कराया है। वहीं इस घटना पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। इसके साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा प्रबंधन टीम की मदद से बचाव और राहत कार्य तेजी से कराया जाए।

National News inextlive from India News Desk