- सुभाष दुबे बने नये डीआईजी आजमगढ़

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : शासन ने शनिवार को चार डीआईजी समेत आठ आईपीएस अफसरों व दो पीपीएस अफसरों का तबादला किया है। डीआईजी पीएसी मुरादाबाद सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी आजमगढ़ रेंज बनाया गया है। वहीं, हाल ही में डीआईजी आजमगढ़ पद पर भेजे गए जे। रविन्दर गौड को फिर से डीआईजी एसआईटी के पद पर भेजा गया है। वहीं, डीआईजी गोरखपुर के पद पर स्थानांतरणाधीन लव कुमार का तबादला निरस्त कर दिया गया है। जबकि, राजेश मोदक को डीआईजी गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है।

प्रदीप कुमार को झांसी की कमान

जारी तबादला सूची के मुताबिक, डीआईजी/आईजी पीएसी मेरठ अनिल कुमार राय को आईजी पीएसी मुख्यालय भेजा गया है। कमांडेंट 35वीं बटालियन पीएसी, लखनऊ डॉ। प्रदीप कुमार को एसएसपी झांसी बनाया गया है। वहीं, एसएसपी झांसी के पद पर स्थानांतरणाधीन मुनिराज का तबादला निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा एएसपी प्रयागराज आशुतोष द्विवेदी को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात किया गया है। एएसपी डीजीपी मुख्यालय चिरंजीव नाथ सिन्हा को अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर व एसपी आरटीसी चुनार मीरजापुर केशव कुमार चौधरी को सेनानायक 35वीं बटालियन पीएसी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।