इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

1 . पुराने जख़्मों को भूलना बेहतर  

रिश्तों के बीच हमेशा मिठास बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप पुराने जख्मों को उसी समय भूल जाएं, जब वो आपको मिले थे। आप अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो चाहें कितने ही साल गुजर जाएं, लेकिन उसके दर्द की टीस आपको हमेशा परेशान करती रहेगी। ऐसे में बेहतर होगा कि आपके साथी से अगर कभी कोई गलती हुई हो, तो आप उसको भूल जाएं और उसे प्यार से गले लगाएं।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

2 . अपनी गलती को स्वीकार करना सीखें

गल्तियां किससे नहीं होतीं। हर इंसान कभी न कभी गलती करता है। आपसे भी अगर आपके रिश्ते में कोई गलती हुई हो, तो उसको छिपाने से ज्यादा बेहतर होगा उसको स्वीकार कर माफी मांग लेना। गलती छिपाने से उसे स्वीकार कर लेना ज्यादा अच्छा होता है। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके रिश्ते में मिठास पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

3 .  पीठ पीछे कुछ कहने से अच्छा है सामने से बोलना

आप अगर एक अच्छे साथी हैं तो अपने साथी की कमियों और उसकी अच्छाइयों दोनों को उसके सामने ही बताएंगे। उसके पीठ पीछे कुछ बोलना आपको उससे कई कदम दूर कर देगा। आपको अगर उससे कोई शिकायत हो, या कोई कमी हो, तो अच्छा होगा कि वह आप उसके सामने उसको ही बता दें।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

4 .  सामने वाले को खुद लेने दें फैसला

सबसे अच्छे रिश्ते की जड़ होती है अपना फैसला सामने वाले पर न थोपना। आप अगर किसी के सच्चे साथी हैं, तो कभी भी उसपर अपना फैसला नहीं थोपेंगे। उसको वह करने दीजिए, जिसमें वह खुश है। उसको जो सही लगे, वह करने के लिए उसको स्वतंत्र रहने दें। उसके विचारों पर कभी आपके विचार का दबाव नहीं पड़ना चाहिए।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

5 . पहले खुद खुश रहना सीखिए

अपने रिश्ते को खुशियों से भरने से पहले ध्यान देना होगा आपको खुद की जिंदगी में खुशियां भरने पर। आप अगर खुश रहेंगे, तभी सही मायनों में अपने रिश्ते में भी खुशियां भर पाएंगे। तभी आपका साथी भी आपके साथ अच्छा महसूस कर पाएगा।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

6 . अपने साथी से करते रहें अपने प्यार का इजहार

किसी भी रिश्ते को जिंदा रखने के लिए जरूरी है उसे समय-समय पर प्यार की आग से सेकते रहना। जी हां, समय-समय पर अपने साथी से अपने प्यार का इजहार करते रहना बेहद जरूरी है। ताकि कहीं उसे ये न लगने लगे कि अब समय के साथ आप दोनों के बीच प्यार कम या खत्म हो गया है।

 

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

7 . कम शब्दों में कहें ज्यादा

अपने साथी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप उसको बोल-बोलकर बोर कर दें। अच्छा होगा कि कम शब्दों में आप अपने प्यार का इजहार करें। ताकि सामने वाला भी आपकी बातों से बोर न हो और कम समय में आपके प्यार की परिभाषा को आसानी से समझ जाए।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

8 . रिश्ते में बनाए रखें विश्वास

रिश्ते को प्यार से कायम रखने के लिए जरूरी है कि आप उसमें विश्वास की नींव को कभी डगमगाने न दें। कैसी भी परिस्थिति हो, दोनों को एकदूसरे पर विश्वास बनाकर रखना होगा। याद रखें कि जिस दिन ये विश्वास डगमगाया, आपके रिश्ते में भी दरार आ जाएगी।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

9 .  आशाओं को न पड़ने दें भारी

आपके प्यार भरे रिश्ते पर भारी पड़ सकती हैं आशाएं। आपने अपने साथी से कोई उम्मींद बांध ली और आखिर में वह उसको न पूरी कर सका, तो उसकी परवाह न करें। सोचें कि आपके लिए क्या ज्यादा अहम है, आपका साथी या आपकी उम्मींद।

इन 10 बातों को रखोगे याद,तो साथी कभी नहीं होगा नाराज

10 . जो चला गया, उसे भूल जाएं

कई बार आपकी जिंदगी में कई ऐसे लोग आते हैं, जो सिर्फ कुछ ही समय के लिए आपके साथ होते हैं। ध्यान दें कि हो सकता है कि वह आपको सिर्फ कुछ सिखाने के लिए आपकी जिंदगी में आए हों। उनका आपके साथ इतना कम समय ही बना था। अब जो चला गया, उसको भूल जाने में ही भलाई है। हम ताउम्र उसके जाने का दर्द अगर अपने दिल में संजो कर रखेंगे तो हमें भी जीने में मुश्किल होगी और हमारे साथ रहने वालों को भी। ऐसे में जरूरी है कि हमारे पास जो है हम उसमें खुश रहें। न कि भूतकाल को सोचकर रोएं।

Relationship Newsinextlive fromRelationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk