अनुपम के फिल्मों में योगदान को सराहा

नेवादा के सिनेटर रूबेन खियुन ने हृयूस्टन में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस प्रदान करते हुए अनुपम खेर के फिल्मों में योगदान को सराहते हुए कहा कि आपके अदभुद काम की हम सब प्रशंसा करते हैं और आज से लॉस वेगास में 10 सितंबर 'अनुपम खेर दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। अनुपम खेर अपने शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हें। इन दिनों वो अमेरिका के 20 शहरों में अपने नाटक 'मेरा मतलब वो नहीं था' के प्रदर्शन के लिए गए हुए हैं। नाटक को वहां खासी प्रशंसा और कामयाबी मिल रही है।

दिया जा चुका है 'ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास' का अवॉर्ड भी

इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर को सिनेमा एवं कला जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अमेरिका के टेक्सास प्रांत ने ऑनर्ड गेस्ट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था। 60 वर्षीय अनुपम को ह्यूस्टन के डिप्टी मेयर एड गोंजालेज ने बीते सोमवार को टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट की ओर से इस 'ऑनर्ड गेस्ट' अवॉर्ड से नवाजा था। इससे कुछ ही दिन पहले टेक्सास स्टेट सीनेट ने उन्हें 'सीनेट प्रोक्लेमेशन' से भी सम्मानित किया था। इस अवॉर्ड को पाने बाद अनुपम ने कहा था 'ईश्वर दयालु हैं। मैं एक भारतीय अभिनेता के तौर पर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करता हूं। अमेरिका मेरे और मेरे काम के प्रति बहुत उदार रहा है। यहां सम्मानित किया जाना मुझे याद दिलाता है कि मेरे देश ने मुझे उस मुकाम पर पहुंचने के बेहतरीन अवसर दिए हैं, जहां मैं आज हूं।'

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk