नागपुर मंडल की विज्ञप्ति से मिली सूचना

भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि मार्च महीने से वह नागपुर और पुणे के बीच विशेष सुपरफास्ट वातानुकूलित ट्रेन चलाएगा। ये जानकारी मध्य रेल के नागपुर मंडल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति से प्राप्त हुई है। इसके अनुसार 02124 क्रमांक की गाड़ी हर मंगलवार (एक, आठ, 15, 22 और 29 मार्च) को नागपुर से शाम सात बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सवेरे 11.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

और भी हैं ट्रेन

इसी तरह रेल क्रमांक 02123 हर बुधवार (दो, नौ, 16, 23 और 30 मार्च) को सवा तीन बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सवेरे सवा पांच बजे नागपुर पहुंचेगी। ये रेल दोनों ओर से वर्धा, धमनगांव, बडनेरा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव और दाउंड स्टेशन पर रुकती हुई चलेंगी। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि इस रेल में 16 डिब्बे होंगे जिनमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, चार द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, नौ तृतीय श्रेणी वातानुकूलित और दो जेनरेटर डिब्बे होंगे।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk