सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
1. यूनाइटेड किंगडम में चलने वाली 'पाउंड' करेंसी को दुनिया की सबसे पुरानी करेंसी माना जाता है। इस करेंसी का इस्तेमाल आठवीं सदी से हो रहा है।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
2. अमेरिका के पहले सिक्के पर जो उद्देश्य लिखा गया था, वो था - “Mind Your Business”

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
3. यूके के सिक्कों की एक खास पहचान है। अगर आप यहां के (1p, 2p, 5p, 10p, 20p and 50p) सिक्कों को एक साथ मिलाकर रखेंगे तो एक रहस्यनुमा शील्ड बनकर तैयार होती है।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
4. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में कैश में करेंसी सिर्फ 8 प्रतिशत है। बाकी सब ऑनलाइन होता है।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
5. पूरी दुनिया में कहीं भी बैंक नोट बनाने के लिए पेड़ों को नहीं काटा जाता है। तो अब कभी यह मत सोचिएगा कि नोट का कागज पेड़ों से बनता है।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
6. न्यूजीलैंड आईलैंड में कुछ सिक्के ऐसे हैं जिन पर स्टार वार्स और पोकेमॉन बना होता है। दिलचस्प बात यह है कि इन सिक्कों को कानूनी मान्यता भी मिली है।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
7. इंग्लैंड में चलने वाला पांच यूरो का नोट अपने आप में खास है। इस नोट के एक सिरे को vinyl record पर रखेंगे तो यह बजने लगता है।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
8. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कुछ समय पहले एक पांच यूरो का नया नोट जारी किया था, जोकि जानवर के मांस से बना हुआ था।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
9. एक अमेरिकी सिक्के की लागत उसकी फेस वैल्यू से ढाई गुना अधिक होती है।

सिक्‍के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्‍यादा कीटाणु,ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
10. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, जितने कीटाणु आपकी टॉयलेट सीट पर होते हैं उससे ज्यादा एक सिक्के पर।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk