मर्दों या पुरुषों के रवैयों को समझना आसान बना सकता है
एक लड़की के लिए बड़ा मुश्किल होता है ये जानना कि आखिर एक मर्द क्या सोच रहा है। इसीलिए अपने दांपत्य में प्रवेश करने से पहले वो अक्सर उलझी नजर आती है कि इस पहेली को वो कैसे सुलझाये। लेकिन एक बड़ा भाई उसे आसानी से समझा सकता है कि किसी खास सिचुएशन में एक पुरुष कैसे रिएक्ट करता है और क्या महसूस करता है। आखिर वो खुद भी तो एक मर्द होता है।  

मजाक सहना और धीरज रखना सीखाते हैं भैय्या के चुटकुले
भाइयों के बहनों से मजाक तो चलते रहते हैं, लड़ाईयां भी होती हैं। पर अगर हंसी मजाक और छेड़छाड़ बड़े भैय्या की तरफ से हो रही है तो बहने आसानी से सीख जाती हैं कि लड़के कैसे हंसी मजाक करते हैं और उसे धीरज के साथ कैसे बर्दाश्त करना है।  

मुश्किल परिस्थियों का सामना करना सिखाते हैं बड़े भाई
उतार चढ़ाव हरेक की लाइफ में आते हैं पर जब अापके पास संभालने वाला बड़ा भाई हो तो आप ज्यादा कांफीडेंट हो जाती हैं। बड़े भाई आपको टफ कंडीशंस का सामना डट कर करना सिखा सकते हैं। कैसे आप जूझें ये बात बड़े भाई ही बता सकते हैं। सर्वे में देखा गया है कि जिन लड़कियों के बड़े भाई होते हैं वो कठिन परिस्थितियों का सामना अधिक मजबूती से कर पाती हैं।   

खेलों और भाईयों का रिश्ता सिखाता है संघर्ष करना
बड़े भाई अपनी बहनों को खेलों की ओर अट्रैक्ट करके उनमें स्पोटर्स मैन स्प्रिट बढ़ाते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि बहने संघर्ष से घबराने की बजाय आगे बढ़ना सीख लेती हैं। जाहिर है खेलों की ओर छोटे भाई भी खींच कते हैं, लेकिन अनुशासन बड़े भाई की मौजूदगी में ही आता है। 

Brother and sister

आत्मसम्मान की रक्षा करना सिखाते हैं
बड़े भाई की मौजूदगी में बिना कुछ कहे आप सीख जाती हैं कि खुद का सम्मान कैसे करें और कैसे आपकी जिंदगी में आने वाला मर्द आपसे बर्ताव करे। क्योंकि जैसे बड़े भाई आपनी मां, अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी के साथ व्यवहार करते हैं वैसा ही बहने अपने लिए अपनी जिंदगी में आने वाले पुरुष से अपेक्षा करती हैं।

स्थायी रक्षक का अहसास
बड़े भाई आपको हमेशा सुरक्षा का अहसास कराते हैं और उनकी मौजूदगी आपको सिखाती है कि सुरक्षित महसूस करना कैसे कांफीडेंट बनाता है। कैसे आप अपने फैंसलों को बिना किसी हिचक के ले सकती हैं।

अपनी रक्षा करना सिखाते हैं भाई
आज के दौर पर शरीरिक रूप से हमला करने से बड़ा खतरा होता है लड़कियों को भावनात्मक रूप से आहत करना। ऐसे में बड़े भाई की मौजूदगी आपको अपनी रक्षा करना सीखाती है। बड़े भाई समझा सकते हैं कि जब कोई पुरूष एक अलग अंदाज में आप से बात करे तो आप उसकी नीयत और उसके मन में छुपे भाव को कैसे समझें और खुद को चोट पहंचाने से बचायें।

अच्छी अभिवावक बनना भी बताते हैं बड़े भाई
आप अपने बच्चों को कैसे बड़ा करें और उनके साथ कैसे रिश्ता रखें ये बात भी आप को बड़े भाई से सीखने को मिलता है। आखिर बड़ा भाई एक अभिवावक ही तो होता है। ऐसे में आपके साथ उसका रवैया एकदम सही गाइड लाइन होता ये समझने का आप को अपने बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करना है या नहीं करना है।

शांत रहना सिखते हैं
एक बड़े भाई के साथ बड़ी होने वाली बहने ये बात अच्छी तरह जानती हैं कि मुश्किल से मुश्किल घड़ी में शांत कैसे रहना है। बड़े भाई आपको दुनिया की ही नहीं दुनियादारी की भी समझ देते हैं।

अपने आप पर हंसना सीखाते हैं भाई
भाई मुश्किल घड़ी में आंसू बहाने के लिए मजबूत कंधा तो होते ही हैं। इसके साथ ही वो आपको हंसी खेल में आपको अपने आप को पहचानना और अपनी बेवकूफियों पर हंसना भी सिखा देते हैं। लिहाजा जब आप अपने परिवार का दायित्व संभाल रही होती हैं तो छोटी छोटी बातें आपको आहत नहीं करतीं और आप अपनी जिम्मेदारियों को हंसते हंसते निभा लेती हैं।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk