-एलेप्पी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिलाओं ने की ऑनलाइन कंप्लेन

-हेडक्वार्टर से आदेश के बाद हरकत में आए आरपीएफ जवान

RANCHI (16 Jan) : रेल मंत्री सुरेश प्रभु की रेलवे में यात्रा के दौरान आनलाइन कंप्लेन से लोगों को दूध, दवा और जरूरी हेल्प मिल रही है। वहीं कई लोगों को अन्य सुविधाएं भी मिल रही है। ऐसे में शनिवार को आनलाइन कंप्लेन करने के बाद एलेप्पी एक्सप्रेस के लेडीज कंपार्टमेंट में यात्रा कर रही महिलाओं को आरपीएफ ने मदद की है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लेडीज कंपार्टमेंट में सफर कर रहे दस लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट से जुर्माना करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। साथ ही उन्हें दोबारा लेडीज कंपार्टमेंट में सफर नहीं करने को कहा गया।

क्या है मामला

क्फ्फ्भ्क् एलेप्पी एक्सप्रेस में शनिवार को लेडीज कंपार्टमेंट कुछ पुरुष जबरदस्ती चढ़ गए। उन्हें बार-बार उतरने को कहा गया लेकिन वे कंपार्टमेंट से नहीं उतरे। इसके बाद कंपार्टमेंट में यात्रा कर रही एक महिला ने आनलाइन कंप्लेन की। जिसके बाद साउथ इस्टर्न रेलवे के हेडक्वार्टर से रांची आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रांची आरपीएफ की टीम हरकत में आई और ट्रेन के रांची पहुंचते ही लेडीज कंपार्टमेंट में सफर कर रहे पुरुषों को पकड़ा। जहां महिलाओं ने आरपीएफ को बताया कि एक तो ये लोग जबरदस्ती कंपार्टमेंट में चढ़ गए। ऊपर से मिसबिहेव की भी बात महिलाओं ने आरपीएफ को बताई। इसके बाद पुलिस ने दस लोगों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया।