PATNA : बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से 11 अगस्त को साहित्य सम्मेलन के शती-वर्ष में देश के चुने हुए प्रतिभाशाली हिंदी-सेवी युवा साहित्यकारों को साहित्य सम्मेलन शताब्दी-सम्मान से विभूषित किया जाएगा। सम्मेलन अध्यक्ष डॉ। अनिल सुलभ ने बताया कि समारोह में अंडमान निकोबार से लेकर कश्मीर और कन्याकुमारी से लेकर उत्तर-पूर्व के सभी प्रांतों से चुने गए युवा साहित्यकारों, इस दौरान 100 युवा साहित्यकार नामक एक पुस्तक का भी प्रकाशन होगा जिसमें एक पृष्ठ उनके परिचय और कुछ पृष्ठ उनकी रचनाओं के लिए दिए जाएगी। अगले दिन 12 अगस्त को, राजभाषा के संबंध में देश के युवाओं के विचार विषय पर दो सत्रों में विचार-गोष्ठी होगी। सम्मान के लिए 80 से अधिक नामों पर निर्णय हो चुका है। इस अवसर पर सम्मेलन के उपाध्यक्ष नृपेंद्रनाथ गुप्त, डा मधु वर्मा, डॉ। कल्याणी कुसुम सिंह, साहित्य मंत्री डॉ। भूपेन्द्र कलसी,योगेन्द्र प्रसाद मिश्र, डॉ। विनय कुमार विष्णुपुरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।