नासिक (एएनआई)। मंत्री ने कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूण घटना है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 22 लोगों के मौत की सूचना है। हम घटना की पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। घटना की इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।'

गैस भरते वक्त ऑक्सीजन टैंकर लीक

आज डाॅ. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन भरते वक्त एक ऑक्सीजन टैंकर लीक हो गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। ऑक्सीजन लीकेज की समस्या रोकने के लिए कवायद जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण कुछ राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी है। महाराष्ट्र भी ऐसे ही राज्यों में से एक है।

24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 58,924 नये मरीज

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 58,924 नये मरीजों की रिपोर्ट है। कोरोना वायरस संक्रमण से 52,412 लोग रिकवर हुए हैं। कोविड-19 के संक्रमण की वजह से एक दिन में यहां 351 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक राज्य में38,98,262 संक्रमित हो चुके हैं तथा 60,824 लोगों की मौत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk