-बजट मिलते ही अपनी तैयारियों में जुटा जीडीए

-पार्किंग के निर्माण के लिए जीडीए ने निकाला टेंडर

GORAKHPUR: सिटी के पहले मल्टीलेवल पार्किंग के लिए शासन से पहली किश्त 11.64 करोड़ रुपए मंजूर होने के साथ जीडीए(गोरखपुर विकास प्राधिकरण) ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। गोलघर स्थित जलकल कैंपस में पार्किंग के निर्माण के लिए जीडीए ने सोमवार को टेंडर निकाल दिया। एक महीने के अंदर टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नए साल में मार्च तक निर्माण कार्य भी चालू हो जाएगा। पार्किंग की जमीन नगर निगम की होगी जबकि जीडीए को इसकी कार्यदायी संस्था बनाया गया है। पांच मंजिल के इस मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण पर लगभग 29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 21 करोड़ रुपए में इमारत आदि का निर्माण होगा जबकि 8 करोड़ रुपए बिजली, लिफ्ट आदि पर खर्च होंगे। 42 वर्ग मीटर में बनने वाली इस पार्किंग में बेसमेंट ग्राउंड के बाद 42 सौ वर्ग मीटर में बनने वाली इस पार्किंग में बेसमेंट, ग्राउंड के बाद प्रथम, द्वितीय, तृतीय और उसकी छत पर गाड़ी पार्क की जा सकेंगी। इसकी क्षमता 383 गाडि़यों की होगी।

जलकल के मकान बेतियाहाता में होंगे शिफ्ट

जलकल कैंपस में बने दो दर्जन मकानों को बेतियाहाता में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित नगर निगम की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। इन मकानों की जगह जीडीए संबंधित को फ्लैट बनाकर देगा। इस पर तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे। नगर निगम ने फ्लैट के मानचित्र को मंजूरी भी दे दी है।