कोलरेडो हाइट्स यूनिवर्सिटी और इकॉन्स की ओर से नई दिल्ली में हुआ था आयोजन

-पूरे देश के स्कूलों के स्टूडेंट्स की रही थी भागीदारी

RANCHI : कोलरेडो हाइट्स यूनिवर्सिटी और इकॉन्स की ओर से आयोजित इंग्लिश लैंग्वेज एप्टीट्यूड टेस्ट (इलेट) के लेवल वन में डीपीएस के स्टूडेंट्स का बेहतर प्रदर्शन रहा है। नई दिल्ली में नेशनल लेवल पर हुए इस टेस्ट में डीपीएस के 58 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें 11 सफल रहे हैं। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ राम सिंह ने बताया कि कोलरेडो हाइट यूनिवर्सिटी की ओर से भारत में पहली बार इलेट का आयोजन किया गया। इसके जरिए स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इसमें हमारे स्कूल के जयेश आर्यन, स्नेहा, अनन्या सामंता, दिव्य संजय, श्रुति रंजन, स्निग्धा चक्रवर्ती, मृगांक मोहन, देवलीना चटर्जी, श्रुतिकीर्ति, तमन्ना गौतम और प्रशस्त शर्मा को सफल होने पर बधाई दी है। अब वे नेक्स्ट फेज के कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करेंगे

ब्रह्माकुमारी मनमोहिनी जी का मना स्मृति दिवस

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हरमू रोड में चौधरी बागान स्थित सेवा केंद्र की पहली नियंत्रक मनमोहिनी जी का पहला स्मृति दिवस गुरुवार को मनाया गया। इस मौके पर केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला ने कहा कि मनमोहिनी जी में किसी भी इंसान को परखने की शक्ति थी। एक वैद्य की तरह वे व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद उसकी व्यथा को तुरंत समझ लेती थीं। इसी विशेषता से उन्होंने सैकड़ों लोगों को योगा के मार्ग पर दर्शन दिया और आगे बढ़ने में सहयोग किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने मनमोहिनी जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।