अमेरिकन रिवर कॉलेज ने दी डिग्री

जी हां इस 11 साल के भारतीय मूल का अमेरिकी छात्र तनिष्क अब्राहम का नाम आज पूरी दुनिया में रोशन हो गया है. हो भी क्यों न आखिर इसने अपने खेलने की उम्र में घर में रहकर फॉरेन  गणित, विज्ञान और फॉरेन लैंग्वेज स्टडी में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली है. इतना ही नहीं इसके लिए कैलिफोर्निया प्रांत के सैक्रामेंटो के अमेरिकन रिवर कॉलेज ने सैक्रामेंटो प्रांत में रहने वाले इस तनिष्क अब्राहम को डिग्री दी है. तनिष्क अब्राहम के साथ ही कालेज की ओर से करीब 1,800 अन्य विद्यार्थियों को भी यह डिग्री दी गई. इस दौरान जो भी इस नन्हें से भारतीय अमेरिकी छात्र को देख रहा था कुछ पलों के लिए शॉक्ड हो रहा था. इस डिग्री को पाने के बाद से उसे कॉलेज के सबसे युवा स्नातक के नाम से जाना जा रहा है.

भारतीय मूल के अमेरिकी राष्ट्रपति

तनिष्क अब्राहम 7 साल की उम्र से ही घर में रहकर पढाई कर रहा था. उसने बीते साल मार्च में स्टेट की परीक्षा अच्छे नंबरो से पास की, उसके बार हाई स्कूल का डिप्लोमा हासिल किया. तनिष्क के अंदर प्रतिभाओं का पूरा जखीरा है. तनिष्क के पिता बिजॉय अब्राहम सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उसकी मां डॉ. ताजी अब्राहम वेटनरी मेडिसिन की डॉक्टर है. इस दौरान तनिष्क ने बताया कि वह अब आगे डॉक्टर और मेडिकल रिसर्चर बनना चाहता है. इतना ही नहीं इस नन्हें से जीनियस छात्र के मन में भारतीय मूल के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की ख्वाहिश पली है. तनिष्क की सराहना अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कर चुके हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk