देहरादून (आईएएनएस)। घातक कोरोना वायरस के चलते मानव जाति पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। ऐसे में सभी को एकजुट होना है। देश में गरीबों की मदद के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही। वहीं लोगों ने भी आर्थिक मदद की है। इस बीच 11 साल की एक बच्ची की मदद की पेशकश काफी चर्चा में है। यह लड़की ऋषिकेश की रहने वाली है, जिसका नाम आलिया चावला है। सोमवार को आलिया अपनी गुल्लक लेकर पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से गुल्लक तोड़कर गरीबों की मदद करने को कहा।

गुल्लक लेकर थाने पहुंची महिला

थाने पहुंचकर लड़की ने कहा, 'अंकल, मुझे नहीं पता कि इसमें कितना पैसा है लेकिन आप इसे तोड़ सकते हैं और इस पैसे का उपयोग भूखे लोगों और जानवरों को खाना खिलाने के लिए करें।' इस छोटी बच्ची की इस बात को सुन कोतवाली थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों हैरान में पड़ गए। देहरादून पुलिस के प्रवक्ता एसएसपी धर्मेंद्र बिष्ट ने आईएएनएस को बताया, "महामारी के प्रकोप के बीच, हमने एक पहल की शुरुआत की। हमारा मकसद था कि कोई भी भूखा न रहे। हमने इस योजना को हर व्यक्ति तक पहुंचाया। इसके बाद ऋषिकेश अशोक में मनीराम रोड निवासी मो चावला और उनकी बेटी आलिया चावला ने अपना समर्थन बढ़ाने का सोचा और आलिया ने अपने गुल्लक को पुलिस को सौंप दिया।' बच्ची के आग्रह करने के बाद जब गुल्लक तोड़ी गई तो उसमें 10,141 रुपये निकले।

National News inextlive from India News Desk