इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान ने कोविड-19 के कारण वहां फंसे 114 भारतीय नागरिकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान सरकार इन सभी काे आगामी 9 जुलाई को वापस उनके देश भारत भेज देगी। पाकिस्तान में फंसे ये 114 भारतीय नागरिक अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से वापस आएंगे। पिछले महीने जून में 25 जून, 26 जून, 27 जून को तीन बैच में वहां फंसे 700 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया। इन सभी भारतीय को अनिवार्य स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत वापस भेजा गया है।

अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गए थे

अधिकतर भारतीय नागरिक पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों से मिलने और धार्मिक समारोहों में शरीक होने के लिए पाकिस्तान गए थे। इस दाैरान तभी लॉकडाउन शुरू हो गया और वे वापस लौट न सके। ऐसे में पाकिस्तान में फंसने के बाद से ये नागरिक लगातार भारत सरकार व पाकिस्तान सरकार से अपने वतन वापसी की गुजारिश कर रहे थे। बता दें कि चीन से निकले कोरोना वायरस की की चपेट में पाकिस्तान भी है।

कोरोना वायरस से भी यात्राएं हो गई थीं बैन

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्च में कोरोना वायरस को महामारी बताया था और इसके बाद बाद तुरंत दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध की शुरुआत हो गई थी। इसमें पाकिस्तान भी शामिल था।पाकिस्तान में भी यह कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या पर नजर डालें तो यह इस समय 2.25 लाख से अधिक है।

International News inextlive from World News Desk