नई दिल्ली (एएनआई)। यह 12 अप्रैल 2004 को हुआ था, जब वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया था। लारा एंटीगा रिक्रिएशन स्टेडियम में चार मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए लारा तब क्रीज पर आए थे जब 98 रन पर वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद लारा ने 43 चौके और छक्कों की मदद से 400 रन बनाए। इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 7 विकेट पर 751 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस पारी के साथ, लारा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इससे पहले हेडन ने तोड़ा था लारा का रिकॉर्ड

हेडन ने इससे पहले 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों की पारी खेली थी। संयोग से बाएं हाथ के हेडन ने विंडीज के बल्लेबाज की 1994 की 375 रन की पारी को पार करने के बाद लारा का रिकॉर्ड तोड़ा था। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 285 रन पर आउट हो गया, हालांकि, दूसरी पारी में माइकल वॉन की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को विंडीज के खिलाफ मैच ड्रा कराने में मदद की।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्‍च स्‍कोर का रिकॉर्ड भी लारा के नाम

लारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (501 नाबाद) में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया। 1994 में, एजबेस्टन में डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए खेलते हुए, लारा ने नाबाद 501 रन बनाए। लारा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपना करियर 22,358 रन और 53 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ पूरा किया। वह टेस्ट मैच में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के टेस्ट रिकॉर्ड को भी साझा करते हैं।

एक ओवर में बनाए थे 28 रन

लारा ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन एक ही ओवर में 28 रन बनाए थे। बाएं हाथ के लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 वनडे खेले। वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 11,953 रन बनाने में सफल रहे, जबकि उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 10,405 रन दर्ज किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk