कैंसर सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी का शुभारंभ

Meerut। कैंसर के इलाज के लिए अब मरीजों को दिल्ली, मुंबई का रुख नहीं करना होगा। मेरठ में ही मरीजों का 12 करोड़ की मशीनों से हाईटेक इलाज मिल सकेगा। सोमवार को मेरठ मॉल स्थित डॉ। बीएन सतपथी के रेडिएशन एवं क्लीनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट कैंसर सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया। डॉ। सतपथी ने बताया कि रेडियोथेरेपी मशीन लीनियर ऐक्सीलेटर और 24 चैनल मशीन केएमसी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में आई हैं। जिनसे मरीजों को अत्याधुनिक इलाज दिया जा सकेगा। केएमसी के डायरेक्टर डॉ। सुनील गुप्ता ने बताया कि अभी तक ऐसी हाईटेक मशीनें देशभर में बहुत कम संख्या में हैं। इस मशीनों से बेहद कम समय में मरीजों के कैंसर का उपचार किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ। रेनू बंसल, संध्या सिसौदिया, डॉ। प्रतिभा गुप्ता समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।