नैरोबी (आईएएनएस)। नैरोबी के गवर्नर माइक सोंको के आदेश पर की गई जांच के दौरान एक केन्याई अस्पताल में बक्से और प्लास्टिक के थैले में 12 मृत बच्चे पाए गए हैं। सोंको ने बताया कि उन्हें अस्पताल में हो रहे लापरवाही से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली, जिसके के बाद वे जांच के लिए सोमवार को पमवानी मैटरनिटी हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'जांच के दौरान, मैंने 12 मृत शिशुओं के शरीर को पाया, जो अस्पताल में रहस्यमय तरीके से मर गए थे और उनके शरीर को एक कमरे के अंदर बक्से और पेपर बैग में छिपा दिया गया था।'

घटना के बाद कई बड़े अधिकारी निलंबित
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद जब गवर्नर अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने पूछा कि उस दिन हॉस्पिटल में कितने बच्चों की मौत हुई थी, तो इसके जवाब में अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि शुक्रवार से लेकर अब तक सिर्फ एक बच्चे की मौत हुई है। इसके बाद सोंको ने कर्मचारी को कमरे में रखे कई बक्से और प्लास्टिक बैग खोलने का आदेश दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 12 मृत बच्चों की गणना की। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों को कैसे मारा गया था और उसके बाद उनकी मां के साथ क्या किया गया। सोंको ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने अधीक्षक, प्रशासक, डॉक्टर सहित अस्पताल के कई बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

ट्रंप की चेतावनी के बावजूद सीरिया कर सकता है इदलिब पर हमला, ईरान ने दिए संकेत

दक्षिणी सीरिया में रूसी हवाई हमला, अब तक 42 नागरिकों की मौत

 

International News inextlive from World News Desk