पुलिस ने आवाजाही पर पाबंदी लगाकर चस्पा किए पोस्टर

देर रात भावनपुर के पचपेड़ा को भी हॉट स्पॉट्स बनाया

12 कोरोना हॉट स्पॉट्स की सीमाएं सील

5 हॉट स्पॉट्स शहर की सीमा में

7 हॉट स्पॉट्स ग्रामीण क्षेत्रों में चिह्नित

2 हॉट स्पाट्स सिविल लाइन थाना क्षेत्र में

3 हॉट स्पाट्स मवाना थाना क्षेत्र में

15 अप्रैल तक यहां के लोग अपने घरों में रहेंगे क्वारंटाइन

Meerut शहर के 11 और देहात के एक कोरोना हॉट स्पॉट्स को सील कर दिया गया है। इन एरिया में 100 फीसदी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी। इन इलाकों में किसी की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। पुलिस फोर्स और एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को इन इलाकों में तैनात कर दिया गया है। जिसको जो भी आवश्यक वस्तु चाहिए वह प्रशासन के नंबर पर कॉल कर सकता है या फिर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस को जानकारी दे सकता है।

प्रशांत कुमार, एडीजी, मेरठ