- एसएन साबत को लखनऊ जोन की कमान

लखनऊ (ब्यूरो)। एडीजी यूपी 100 रहे डीके ठाकुर को नया एडीजी एटीएस बनाया गया है। वहीं, एडीजी प्रयागराज एसएन साबत को एडीजी लखनऊ जोन बनाया गया है। जारी तबादला सूची के मुताबिक, एडीजी टेक्निकल रहे आशुतोष पांडेय को एडीजी अभियोजन के पद पर तैनात किया गया है।

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे ने एक लाइसेंस पर खरीदे पांच असलहेएडीजी असीम अरुण को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज बनाया गया

इसी तरह लंबे समय से एंटी टेररिस्ट स्क्वायड में तैनात रहे एडीजी असीम अरुण को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज बनाया गया है। एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा को एडीजी डॉक्टर बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एडीजी एडमिन हरिराम शर्मा को एडीजी पुलिस आवास निगम, जीएसओ सुजीत पांडेय को एडीजी प्रयागराज बनाया गया है। इसके अलावा एडीजी पुलिस आवास निगम पीसी मीणा को एडीजी एडमिन, एडीजी डॉक्टर बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी सुनील कुमार गुप्ता को जीएसओ डीजीपी और डेपुटेशन से वापस लौटे रवि जोसेफ लोक्कू को एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk