आगरा (एएनआई)। उत्तरप्रदेश के आगरा में रेत माफियाओं से सम्बंधित कम से कम 12 रेत से लदे ट्रैक्टर टोल बूथ बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में रेत माफिया के 12 रेत से लदे ट्रैक्टर दिखाई दे रहे हैं, जो बैरिकेड्स तोड़कर सैंया टोल प्लाजा से आगे बढ़ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो सैंया टोल प्लाजा का है। जिसमें रेत माफियाओं को टोल बूथ बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए ट्रकों को ले जाते हुए देखा जा सकता है। यह इलाका सयान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

51 ट्रकों को किया गया सीज
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया की हाल में ही रेत माफियाओं के 51 ट्रकों को सीज किया गया है, इसलिए रेत माफियाओं ने टोल बूथ बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए हाइड्रोलिक ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। एसएसपी आगरा ने यह भी कहा कि कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की पहचान की जा रही है, आज सुबह प्राथमिकी दर्ज की गई। इनमें से लगभग सभी धौलपुर से जुडे हुए हैं। उनकी पहचान की जा रही है और धौलपुर पुलिस से सहयोग मांगा जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk