- वीआईपी समेत एक्सपे्रस ट्रेनें 10 से 20 घंटे तक चल रहीं लेट, यात्री बेहाल

KANPUR। कोहरे के चलते राजधानी समेत लगभग 150 से अधिक एक्सपे्रस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच घंटे से 20 घंटे तक लेट चल रही हैं। कोहरे के कारण घंटों लेट चल रही स्वर्ण शताब्दी समेत 12 ट्रेनों को रेलवे अधिकारियों ने सैटरडे को निरस्त कर दिया। जिनकी वजह से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से हजारों यात्रियों को खाने पीने की भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर से लेकर चलने वाला खाना-पानी बीच में खत्म होने से उन्हें मजबूरी में स्टेशनों पर खाना खरीदना पड़ रहा है। इसका फायदा

यह ट्रेनें आज रहेंगी कैंसिल

ट्रेन नंबर 2582 नई दिल्ली मडुवाडीह, 2398 नईदिल्ली-गया महाबोधि, 2394 नईदिल्ली-राजेन्द्रनगर सम्पूर्ण क्रांति, 2812 नईदिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, 2310 नईदिल्ली-राजेन्द्र नगर राजधानी संडे को कैंसिल रहेंगी।

ये ट्रेनें चल रही घंटों लेट

नार्थईस्ट एक्सपे्रस 19 घंटे, महानंदा 19 घंटे, महोबोधि 17 घंटे, तूफान 19 घंटे, विक्रमशिला 15 घंटे, सियालदाह राजधानी 14 घंटे, हावड़ा राजधानी 13 घंटे, हटिया-मुम्बई एलटीटी 18 घंटे, राजेन्द्र नगर पटना राजधानी 18 घंटे, नईदिल्ली-सियालदाह दुरंतो 16 घंटे, गोरखधाम 10 घंटे, कैफियत 13 घंटे, झारखंड एक्सप्रेस 18 घंटे लेट से चल रही हैं।