जलभराव से जला 120 स्क्वॉयर एमएम का केबिल, शाम सात बजे शुरू हुआ मरम्मत कार्य

ALLAHABAD: शहर में बिजली का संकट झेल रहे लोगों को अभी राहत नहीं मिल रही है। निरंजन डाट के पुल के सामने शाम छह बजे 120 स्क्वॉयर एमएम केबिल जल गया। इससे आसपास के दर्जनों घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि पुल से दस मीटर की दूरी पर स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर इसकी चपेट में आने से बच गया। लोगों ने सूचना पावर हाउस सब स्टेशन पर दी, लेकिन एक घंटे तक वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला।

सात बजे शुरू हुई मरम्मत

केबिल जलने के दो घंटे बाद पावर हाउस सब स्टेशन के कर्मचारी वहां पहुंचे और नया केबिल लगाने का काम शुरू किया। सब स्टेशन के एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि पुल के नीचे लगातार हो रही बारिश के कारण 120 स्क्वॉयर एमएम का केबिल जल गया। नया लगाने में पांच से छह घंटे का समय लगेगा।