जम्मू (आईएएनएस)। अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए आज मंगलवार की सुबह 1,282 यात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। इस संबंध एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह तीर्थयात्री 44 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। 28 जून  से शुरू हुई अमरनाथा यात्रा में अब तक करीब 2,45,000 से अधिक श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 26 अगस्त को श्रवण पूर्णिमा को रक्षाबंधन वाले दिन समाप्त होगी।  

सगंठन मुफ्त भोजन और आश्रय की व्यवस्था करता

अमनाथ तीर्थयात्रियों की सेवा करने वाले एक संगठन ने श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर राज्यपाल एन एन वोहरा को प्रस्ताव दिया है कि भविष्य में यह यात्रा 30 दिनों की होनी चाहिए। पिछले तीन वर्षों के दौरान एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि इस अवधि के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक तीर्थयात्री यात्रा कर चुके होते हैं। इस संबंध में  एन एन. वोहरा ने कहा है कि इस पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया ली जाएगी। यह संगठन तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त भोजन और आश्रय की व्यवस्था करता है।

अमरनाथ यात्रा: खत्म नहीं होगा देह के प्रति अभिमान, तो नहीं कर पाएंगे अमरता की यह यात्रा

मुस्लिम गड़रिये ने खोजी थी ‘बाबा बर्फानी’ की गुफा, जानें अमरनाथ यात्रा की महत्वपूर्ण बातें

National News inextlive from India News Desk