KANPUR: हंगामे के बीच फ्राईडे को केडीए में पड़े करीब 13 करोड़ से अधिक के डेवलपमेंट व‌र्क्स के टेंडर निरस्त कर दिए हैं। अब 10 कार्यो के टेंडर 11 जनवरी को दोबारा से डाले जाएंगे। हालांकि कांट्रैक्टर काफी संख्या में टेंडर फॉर्म डाले जाने के दोबारा से टेंडर कराए जाने का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि फ्राइडे को इसमें 3.96 करोड़ से किदवई नगर ओ ब्लाक सब्जी मंडी और 9.46 करोड से शताब्दी नगर, कानपुर देहात आदि में डेवलपमेंट व‌र्क्स के टेंडर डाले गए थे। कांट्रैक्टर्स ने पहले टेंडर बॉक्स छिपाने और टेंडर न डालने देने के आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था। हंगामा, विरोध के बाद कांट्रैक्टर्स को टेंडर फॉर्म बॉक्स में डालने को मिल सका था। जिसके बाद टेंडर बॉक्स सील कर रख दिए गए थे। इन्हें आज खोला जाना था। पर केडीए अफसरों ने टेंडर निरस्त कर दिए हैं। हालांकि कांट्रैक्टर्स का कहना है कि अपने चहेतों को अफसर टेंडर दिलाना चाहते हैं। इनके अलावा अन्य कांट्रैक्टर्स के टेंडर डालने की वजह से टेंडर निरस्त किए गए हैं। केडीए के चीफ इंजीनियर वीके गोयल ने बताया कि टेंडर निरस्त कर दिए गए है। 11 जनवरी को टेंडर डाले जा सकेंगे।