जलपाईगुड़ी (एएनआई)। घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण मंगलवार रात पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी शहर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक बोल्डर ट्रक से दो अन्य वाहन टकरा गए। इससे ट्रक उनके ऊपर गिर गया। ट्रक के सामने एक और छोटा लॉरी भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस सबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक, जलपाईगुड़ी ने कहा कि धुपगुड़ी और उनकी टीम के सर्किल इंस्पेक्टर सूचना मिलते ही 10 मिनट से भी कम समय में दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर पहुंच गए और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन के सहारे से वाहनों को हटाया गया।


इस दाैरान 13 लोगाें की मौत हाे गई और 18 घायल हो गए
पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर घायलों को बचाने में मदद की। इस दाैरान 13 लोगाें की मौत हाे गई और 18 घायल हो गए हैं। घायलाें का पास के अस्पताल में उपचार जारी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। ट्रक के चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। अधिकारियों का मामला है कि शुरुआती दाैर में घटना के पीछे का कारण घना कोहरा माना जा रहा है।
फुटपाथ पर सो रहे 15 लोगों की ट्रक की चपेट में आने से माैत
वहीं कल भी एक बड़ा सड़क हादसा गुजरात के सूरत में हो गया था। यहां पर ट्रक की चपेट में आने से फुटपाथ पर सो रहे सात पुरुषों, सात महिलाओं और एक वर्षीय बच्चे सहित पंद्रह लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 6 लोग घायल हो गए थे। पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ऐलान किया था कि जान गवाने वाले लोगों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

National News inextlive from India News Desk