-केंद्र से जीएसटी के

तहत बिहार को मिले 2880 करोड़

PATNA: इस वर्ष बिहार में जीएसटी कलेक्शन में 13.26 परसेंट की वृद्धि हुई है। वाणिज्य कर विभाग की सचिव सह आयुक्त डॉ। एस प्रतिमा ने बुधवार को सूचना भवन में मीडिया को बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में बिहार में जीएसटी कलेक्शन 12946.87 करोड़ रुपए हुआ था। जबकि इस वर्ष दिसंबर तक 14663.79 करोड़ रुपए कलेक्ट हो चुका है। जबकि नन जीएसटी कलेक्शन, जैसे पेट्रोलियम उत्पाद आदि में 3.51 परसेंट की वृद्धि हुई है। पिछले साल नन जीएसटी कलेक्शन 17389.28 करोड़ रुपए हुआ था। इस वर्ष दिसंबर तक 16888.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो चुका है। प्रेस कांफ्रेंस में डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त मार्कण्डेय ओझा मौजूद थे।

93 परसेंट लक्ष्य प्राप्त

सचिव सह आयुक्त डॉ। एस। प्रतिमा ने बताया कि जीएसटी के तहत राज्य में 4 लाख 44 हजार 614 निबंधित व्यवसायी हैं। इसमें 2 लाख 79 हजार 799 करदाता राज्य के क्षेत्राधिकार में हैं, जबकि 1 लाख 64 हजार 815 करदाता केंद्र सरकार के अधीन आते हैं। खास बात यह कि जीएसटी लागू होने के बाद नये निबंधित व्यवसायियों की संख्या अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।