जयपुर (पीटीआई)। राजस्थान के प्रतापगढ़ में सोमवार रात राजमार्ग 113 पर रामदेव मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे ने एक शादी वाले घर की खुशिया मातम में बदल गई। डीएसपी विजयपाल सिंह संधू के मुताबिक बंसवाड़ा से नीमबेहारा जा रहा तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे चल रही एक बारात में जा घुसा। इस दाैरान बारात में खुशी से नाचते हुए लोग कुचल गए और वहां पर हाहाकार मच गया।

घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में ले जाया गया

पुलिस के मुताबिक घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में ले जाया गया। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की माैत हो गई है। वहीं 18 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में दौलतराम (60), भारत (30), शुभम (5), छोटू (5), दिलीप (11), अर्जुन (15), ईशु (19), रमेश (30) और करण (28) शामिल हैं। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए कहा कि शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।

 

 

National News inextlive from India News Desk