कुंदुज (आईएएनएस)। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई भयंकर लड़ाई के बाद कम से कम 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 10 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। जिला प्रमुख नसरुद्दीन नासरी सहदी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि तालिबानी आतंकियों ने सोमवार की सुबह कुंदुज में सरकारी कार्यालयों के पास स्थित सुरक्षा चेक पॉइंट पर बंदूकों और बम से हमला किया, इसके बाद दशा-ए-आर्कि जिले में स्थित एक स्थानीय बाजार को भी अपना निशाना बनाया।'

20 पुलिसकर्मी हुए घायल

सहदी ने बताया कि शहर में आतंकियों द्वारा पहले हमला किये जाने के बाद पुलिस और तालिबानियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ। इस लड़ाई में कम से कम 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते, अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में इसी तरह की घटना में 20 अफगानी सैनिक मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। अफ्गानिस्तान में आतंकियों और पुलिसकर्मी के बीच लड़ाई आम है। हाल ही में अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रात को पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 तालिबानी आतंकी ढेर हो गए थे। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि उन्होंने आतंकी सहित दो तालिबानी कमांडरों को भी मार गिराया था।

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने किया हमला, 14 लोगों की मौत

30 सैनिकों के बाद अब तालिबानी आतंकियों ने मारे 16 पुलिसकर्मी

International News inextlive from World News Desk