-अब तक उल्लंघन करने वाले 315 लोग हो चुके गिरफ्तार

-पुलिस ने अभी तक दर्ज की हैं 60 एफआईआर

बरेली: लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी हैण् अभी भी कुछ लोग हैं जो बिना वजह घर से निकल रहे हैं। सैटरडे को भी पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस 23 मार्च से अब तक 315 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। फ्राइडे को जहां सिर्फ 6 लोग गिरफतार हुए थे इसके पीछे की वजह पुलिस की सख्ती और बारिश दोनों थे लेकिन जैसे ही मौसम खुला तो कुछ लोग फिर से बाहर निकल पड़े। इज्जतनगर पुलिस ने सैटरडे को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर धारा 188 के तहत कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। इसके अलावा पुलिस ने 24 घंटे में 5511 वाहनों को चेक किया और इनसे 33400 रुपए का जुर्माना वसूला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिना वजह लॉकडाउन को ब्रेक करने वालों पर सख्ती जारी रहेगी और ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा।

23 से 28 मार्च शाम 7 बजे तक एक्शन

60 एफआईआर दर्ज

315 गिरफ्तार

37305 वाहन जिले में चेक किए

19108 वाहन सिटी में चेक किए

5826 वाहनों का जिले में चालान किया गया

2547 वाहनों का सिटी में चालान किया गया

1483716 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया