RANCHI:राजधानी में 14 नई जगहों पर ट्रैफि क पोस्ट बनने का काम शुरू हुआ है। अल्बर्ट एक्का चौक पर पहला ट्रैफिक पोस्ट बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा इस पोस्ट पर ट्रैफि क सिग्नल पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर एनपीआर और रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे लगाये जायेंगे। सबसे खास बात यह है कि अभी तक मेन रोड में इक्का-दुक्का ही ट्रैफि क पोस्ट हैं, जिसके कारण लोग अपनी मर्जी से मेन रोड में चलते हैं। लेकिन अब मेन रोड में पोस्ट लगाया जा रहा है, जिसका अनुपालन हर किसी को करना होगा।

शहर में हो जाएंग 34 पोस्ट

रांची के अलग-अलग इलाके में फि लहाल 20 ट्रैफि क पोस्ट काम कर रहे हैं। जहां ट्रैफि क पुलिस तैनात रहकर यातायात व्यवस्था ठीक करते हैं। अब 14 नए ट्रैफि क पोस्ट बनाए जा रहे हैं। शहर में अभी 20 चौराहों पर ट्रैफि क सिग्नल लगा हुआ है। कम सिग्नल होने की वजह से ट्रैफि क मूवमेंट में परेशानी होती है। यानी आने वाले समय में शहर में कुल 34 सिग्नल के आधार पर ट्रैफि क कंट्रोल किया जाएगा। इससे विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफि क पुलिस तैनात करने की बाध्यता भी समाप्त होगी।

ऑटोमेटिक टाइम चेंजर लगेंगे

रांची में अभी कई जगह ट्रैफि क सिग्नल मैनुअली सेट हैं, जबकि अलग-अलग समय में अलग-अलग चौराहों पर वाहनों का दबाव रहता है। ऐसे में एनपीआर कैमरों के जरिए प्रति मिनट वाहनों के दबाव का डेटा तैयार किया जा रहा है। इसके बाद सभी ट्रैफि क सिग्नल्स पर ऑटोमेटिक टाइम चेंजर लगाया जाएगा, जो वाहनों का दबाव देखते हुए संबंधित रूट के लिए रेड या ग्रीन सिग्नल तय करेंगे।

सुधार होगा ट्रेफिक व्यवस्था में

अब 14 नई जगहों पर ट्रैफि क लाइट काम करने लगेंगी तो राजधानी के लोगों को जाम से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। अभी एक चौराहे पर ट्रैफि क सिग्नल होने के बाद कई किलोमीटर तक दूसरा ट्रैफि क सिग्नल नहीं होता है। इस कारण जाम लग जाता है। मिसाल के तौर पर कांटाटोली चौक को ही ले लें, यहां ट्रैफि क सिग्नल तो है, लेकिन उसके बाद दूसरा ट्रैफि क सिग्नल सिरमटोली चौक के पास है। इसलिए इन दोनों पोस्ट के बीच बहू बाजार चौक के पास एक नया ट्रैफि क सिग्नल लगाया जा रहा है, ताकि जाम को कंट्रोल किया जा सके।

यहां होंगे नए ट्रैफि क सिग्नल

- अल्बर्ट एक्का चौक

- पिस्का मोड़

- कांके रोड, प्रेमसंस के पास

- दुर्गा मंदिर, रातू रोड

- मोरहाबादी मैदान, टैगोर हिल

- कोकर चौक

- कश्मीर वस्त्रालय, मेन रोड

- काली मंदिर, मेन रोड

- शनि मंदिर, गड़ीखाना चौक

- बहू बजार चौक

- रिम्स चौक

- थड़पखना चौक

- पुरूलिया रोड

- कर्बला चौक