- आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

- आगरा से दिल्ली के बीच नौ सितंबर तक ट्रेनें रहेंगी रद

आगरा। मेगा ब्लॉक के चलते गुरुवार को आगरा से दिल्ली के बीच 14 ट्रेनें कैंसिल रहीं। एक्सप्रेस, इंटरसिटी सहित पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से आगरा कैंट और राजा की मंडी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। नौ सितंबर तक ट्रेनें रद्द रहेंगी।

बल्लभगढ़ में चल रहे कार्य के चलते नौ सितंबर तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते नई दिल्ली आगरा इंटरसिटी सहित 14 ट्रेनें कैंसिल रहीं। इससे आगरा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई।

ये ट्रेनें रहीं कैंसिल

श्रीधाम, महाकौशल, जनशताब्दी, मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, देहरादून इंदौर, गोंडवाना एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन त्रिरुवंतपुरम, नई दिल्ली आगरा कैंट इंटरसिटी, झेलम एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, एपी एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, मेवाड़ सहित पैसेंजर कैंसिल रहेंगी।

भारत दर्शन के लिए विशेष ट्रेन 10 अक्टूबर से

इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 10 अक्टूबर से भारत दर्शन विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन में आगरा फोर्ट से यात्रा कर सकेंगे।