PATNA : राज्य में गुरुवार को पटना के 14 समेत 139 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें उत्तर बिहार में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी हैं। 149 नए मामले मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3185 हो गई है। गुरुवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। आरा का रहने वाला यह व्यक्ति प्रवासी था और लौटकर अपने घर आ रहा था। इस मौत 25 मई को ही हो गई थी। आज इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक और मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।

अब तक 1050 हुए स्वस्थ

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित और 132 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 1050 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के कुल संक्रमित 3185 में अकेले प्रवासियों की संख्या 2263 हैं। राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 2321 है।