ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के अधिकारी अभी कन्फ्यूज

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बढ़ी जुर्माने की राशि अभी नहीं लागू

पुराने रेट पर ही चालान कर वाहन चालकों से वसूले जा रहे है पैसे

Meerut। यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए जुर्माने के रेट तो सरकार ने बढ़ा दिए है लेकिन इसको पालन में अभी नहीं लाया गया है। सूबे में अभी पुराने रेट पर ही चालान कर जुर्माने की रकम वसूली जा रही है। आखिर नए जुर्माने के रेट कब वसूले जाएंगे इस पर ट्रैफिक और आरटीओ विभाग अभी कन्फ्यूजन है। दोनों विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आदेश नहीं मिला है, जब आदेश आएगा तब नए रेट का पालन होगा।

पंद्रह दिन से ज्यादा बीते

देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू हुए पंद्रह दिन से ज्यादा समय बीत चुका है। बावजूद इसके, अनुपालन नहीं हो पा रहा है। वहीं पब्लिक के बीच सिर्फ नए रेट पर चालान का डर है।

नए रेट को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है, जब आदेश मिलेगा तो उसी के तहत चालान कर नए रेट से ही जुर्माना वसूला जाएगा। नए आदेश आने का हमें भी इंतजार है।

संजीव वाजपेयी, एसपी ट्रैफिक

शासन स्तर पर सुधार का विचार चल रहा है कि रेट ज्यादा है, इसलिए इसको लागू नहीं किया गया है। जल्द ही शासन का निर्णय होने के बाद जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा। जब तक पुराने रेट पर ही चालान किया जाएगा।

दिनेश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन