नई दिल्ली (एएनआई)। गुजरात के सूरत में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, सूरत में एक ट्रक दुर्घटना के कारण कई लोबों की जान चली गई है। यह बेहद दुखद है। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। इसके अलावा पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट कर मृतकों और घायलों के परिवार की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है। पीएमओ ने कहा कि पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद सूरत में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।


मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले मजदूर थे
सूरत ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक ऊषा राडा ने बताया कि सूरत के कोसांबा में सोमवार देर रात एक ट्रक की चपेट में आने से सात पुरुषों, सात महिलाओं और एक वर्षीय बच्चे सहित पंद्रह लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले मजदूर थे। घटना के समय लोग एक फुटपाथ पर सो रहे थे। वहीं कमलज डिवीजन, सूरत के पुलिस अधीक्षक, सीएम जडेजा ने कहा कि एक ट्रक गन्ने से भरे एक ट्रक से टकरा गया जिसके बाद ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उसे फुटपाथ पर चढ़ गया जहां लोग सो रहे थे।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मौतों पर शोक व्यक्त किया।

National News inextlive from India News Desk