- जीएसटी के छापे की धमकी देकर रंगदारी मांगी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

KANPUR :

स्वरूपनगर के एक कारोबारी को धमकी देकर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कारोबारी को उसके ही पूर्व कर्मचारी ने जीएसटी के छापे की धमकी देकर रंगदारी मांगी है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चकेरी निवासी दीपक गुप्ता कालिंगा आर्किटेक प्रा। लि। व केरेबियन ओवरसीज प्रा। लि। के निदेशक हैं। उनका स्वरूप नगर में ऑफिस है। दीपक के मुताबिक उनके पूर्व कर्मचारी शरद गुप्ता ने उनकी फर्म में जीएसटी का छापा पड़वाया था। वह जीएसटी के छापे की धमकी देकर उनसे 15 लाख की रंगदारी मांग रहा था। उनके पास शरद की वॉयस रिकार्डिग भी है। जिसमें वह धमकी देकर रंगदारी मांग रहा है। परेशान दीपक ने एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।